पिथौरागढ़ | सोर समाचार
पिथौरागढ़ में ड्यूटी पर जा रही महिला होमगार्ड आयशा को गांधी चौक के पास एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चा रोते हुए मिला। एएचटीयू टीम ने सतर्कता व संवेदनशीलता दिखाते हुए बच्चे को सुरक्षित रखा और अथक प्रयासों से उसकी मां तक पहुंचाया। जब मां-बेटे का मिलन हुआ तो भावुक क्षणों में सभी की आंखें नम हो गईं।
यह कार्य पुलिस की मानवीयता और संवेदनशीलता का उदाहरण है, जिसने समाज में सुरक्षा व विश्वास की भावना को और मजबूत किया।

