पिथौरागढ़ | सोर समाचार
पिथौरगढ़ में गुरुवार 14 अगस्त को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विद्यार्थी विभाग ने नगर निगम हाल में अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ “दिन दूर नहीं खंडित भारत को पुनः अखंड बनाएंगे…” के जयघोष से हुआ।
मुख्य वक्ता सह विभाग कार्यवाहक मनीष जी ने अखंड भारत की अवधारणा और एकता के महत्व पर प्रकाश डाला।
उद्बोधन के बाद भारत माता की आरती हुई।
इस अवसर पर विभाग संघचालक पूरन जी, विभाग विद्यार्थी प्रमुख रुद्राक्ष जी, जिला विद्यार्थी प्रमुख संदीप जी, नगर विद्यार्थी प्रमुख भूपेश जी समेत वरिष्ठ कार्यकर्ता और अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।