पिथौरागढ़ | सोर समाचार
विगत दिनों हुई अतिवृष्टि से नगर पालिका डीडीहाट के कई वार्ड प्रभावित हुए, जिनका विधायक बिशन सिंह चुफाल ने विभागीय अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से सीधी वार्ता कर भारी बारिश से उत्पन्न हुई समस्याओं की जानकारी ली।
विधायक चुफाल ने पटवारी को 16 बिंदुओं पर आधारित विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर तत्काल शासन को भेजने के निर्देश दिए। साथ ही आपदा राहत शिविर पहुंचकर प्रभावित जनों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि आपदा की इस घड़ी में हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने शिविर में व्यवस्थाओं की समीक्षा कर पीड़ितों से फीडबैक भी लिया।
निरीक्षण के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवान सिंह देऊपा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लोकेश भड़, मंडल अध्यक्ष दीपेश जंगपांगी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पूरन खोलिया, शौर्य चुफाल, बलवंत मेहरा, पुष्कर चौहान, रविन्द्र बोरा, माही बोरा और मनोहर चुफाल भी उपस्थित रहे।

