धारचूला से खबर है कि कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम से जुड़े तीन मामलों में जब्त की गई अवैध शराब को नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई में कुल 27 लीटर कच्ची शराब, 14 बोतल अंग्रेजी शराब और एक बोतल अवैध बीयर शामिल रही।
एसपी रेखा यादव के निर्देश पर थाना प्रभारी विजेन्द्र शाह की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि यह कदम न्यायालय के आदेशों के पालन और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
इस दौरान पर्यावरण का विशेष ध्यान रखते हुए पूरी प्रक्रिया विधिक नियमों के तहत पूरी की गई। पिथौरागढ़ पुलिस ने इस कार्य को जनता में विश्वास और अपराधियों में डर पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।
धारचूला पुलिस ने कोर्ट आदेश पर नष्ट की 27 लीटर अवैध शराब

