पिथौरागढ़ | सोर समाचार
जिले में अवैध शराब और सार्वजनिक जगहों पर हुड़दंग मचाने वालों पर पिथौरागढ़ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। “मिशन मर्यादा” अभियान के तहत डीडीहाट स्थित “राम दाई के होटल” में अवैध शराब परोसने पर होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष डीडीहाट हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने होटल में छापेमारी की, जहां संचालक रविन्द्र बोरा अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा गया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वहीं, थाना झूलाघाट क्षेत्र में महेश चन्द्र नामक व्यक्ति ने सरेआम उत्पात मचाया। पुलिस के बार-बार समझाने के बावजूद न मानने पर उसे धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।
इस सघन चेकिंग अभियान में कुल 92 व्यक्तियों पर ट्रैफिक नियम उल्लंघन और अन्य मामलों में चालान/विधिक कार्रवाई की गई।
पुलिस ने साफ किया है कि कानून व्यवस्था में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।

