सोर समाचार | पिथौरागढ़
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिला कार्मिकों की ड्यूटी में हो रही अनियमितताओं को लेकर पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर ने प्रशासन पर कड़े सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकांश महिला कार्मिकों को अपने विद्यालय से काफी दूर मतदान ड्यूटी पर भेजना उचित नहीं है। इससे न केवल महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती है, बल्कि कई को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें गाड़ियां बुक कर दूरस्थ इलाकों तक जाना पड़ रहा है।
मयूख महर ने यह भी आरोप लगाया कि निर्वाचन ड्यूटी की सूची का एक सप्ताह पहले लीक होना गंभीर लापरवाही है। उन्होंने चेतावनी दी कि इससे सत्ता पक्ष के लोग मतदान टीम पर प्रभाव डालने की कोशिश कर सकते हैं। विधायक ने मांग की है कि इस लापरवाही की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।


