राजी जनजाति को मुख्यधारा से जोड़ने की तैयारी तेज

Spread The Love

पिथौरागढ़ | सोर समाचार

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सभागार में ‘प्रधानमंत्री जनमन’ और ‘धरती आभा उत्कर्ष ग्राम’ योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनपद की विशेष राजी जनजाति के समग्र विकास पर जोर दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना जिले के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसका उद्देश्य राजी जनजाति के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ देना है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से अपील की कि वे तत्परता से कार्य कर प्रत्येक राजी परिवार तक योजनाओं को पहुंचाएं।

राजी जनजाति के 11 गांवों में रहने वाले 193 परिवारों के लिए मेडिकल कैंप की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सीएमओ को निर्देशित किया गया कि सभी 774 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की जाए।

बैठक में पेयजल, आवास, सड़क, मोबाइल मेडिकल यूनिट, बहुद्देश्यीय केंद्र, विद्युत जैसी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति की भी समीक्षा हुई और संबंधित अधिकारियों को कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में डीएफओ आशुतोष सिंह, सीएमओ शंकर सिंह नबियाल, डीडीओ रमा गोस्वामी, सीईओ हरक राम कोहली समेत सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *