संघ स्थापना शताब्दी एवं विजयादशमी उत्सव की तैयारियां शुरू

Spread The Love

पिथौरागढ़ | सोर समाचार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष और विजयादशमी उत्सव पूरे देशभर में मना रहा है। इस अवसर पर 28 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न मंडलों व बस्तियों में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।

जिला प्रचार प्रमुख पंकज पंत ने बताया कि इस शताब्दी वर्ष को ‘पंच परिवर्तन’ के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है। इसमें स्वदेशी का बोध, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता और नागरिक कर्तव्यों पर विशेष जोर दिया जाएगा।

जाजरदेवल में श्रीमान यशपाल जी नगर प्रचारक और मसोली में श्रीमान रूलास जी विभाग प्रचारक प्रमुख वक्ता रहेंगे। संघ की स्थापना के इस ऐतिहासिक अवसर पर हजारों स्वयंसेवक शामिल होंगे और भारत माता के प्रति समर्पण भाव को व्यक्त करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *