पिथौरागढ़ | सोर समाचार
राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को फिट इंडिया साइकिल रैली का आयोजन श्री सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम से किया गया।
रैली स्टेडियम से शुरू होकर कलेक्ट्रेट परिसर, टकाना चौराहा व चन्द चौराहा होते हुए वापस स्टेडियम में संपन्न हुई। इसमें 36 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम के मुख्य प्रशिक्षक भाष्कर चन्द्र भट्ट, जिला ओलम्पिक संघ के महासचिव ललित पन्त और अंतरराष्ट्रीय रजत पदक विजेता मुक्केबाज कैप्टन देवी चन्द ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
खिलाड़ियों और नागरिकों से फिटनेस को दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया गया। रैली के सफल आयोजन में पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग व खेल विभाग की टीमों का सहयोग रहा।

