उत्तराखण्ड | सोर समाचार
श्यामपुर क्षेत्र में हाईवे किनारे अधजली हालत में मिली महिला की लाश के रहस्य से आखिरकार पर्दा उठ गया है। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतका सीमा खातून के प्रेमी सलमान और उसकी महिला सहयोगी मेहरनिशा को गिरफ्तार किया है।
एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने बताया कि आरोपी सलमान, उधमसिंह नगर का रहने वाला है। सीमा खातून के साथ उसके प्रेम संबंध थे, लेकिन अब वह किसी और से शादी करना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। 17 अक्टूबर की शाम ट्रक के अंदर झगड़े के दौरान सलमान ने मेहरनिशा की मदद से सीमा का गला दबाकर हत्या कर दी।
इसके बाद दोनों ने शव को ट्रक में रखकर हरिद्वार लाया और श्यामपुर क्षेत्र के पास खाली प्लॉट में डीजल डालकर शव को जला दिया, ताकि पहचान छिपाई जा सके। 18 अक्टूबर को अधजली हालत में महिला का शव बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कई टीमों का गठन किया।
सीसीटीवी फुटेज और एनपीआर कैमरों की मदद से पुलिस ने संदिग्ध कंटेनर ट्रक की पहचान की और जांच में आरोपी सलमान तक पहुंची। महिला आरोपी ने भी पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हत्याकांड का खुलासा करने में सीआईयू हरिद्वार और थाना श्यामपुर की संयुक्त टीम की अहम भूमिका रही।

