सोर समाचार | पिथौरागढ़
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष 2025 के उपलक्ष में निदेशक, कोषागार पेंशन एवं हकदारी, उत्तराखण्ड देहरादून के निर्देशों के अनुपालन में आज 3 नवंबर 2025 को मुनस्यारी ब्लॉक सभागार में उपकोषाधिकारी श्री ईश्वर चन्द्र बुदियाल द्वारा पेंशन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में पेंशनरों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) और राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजना (SGHS) के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पेंशनरों को डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने की सुविधा के बारे में जागरूक करना था, जिसे बिना कोषागार गए चार माध्यमों—एंड्रॉइड मोबाइल फोन, जनसुविधा केंद्र (CSC), पोस्ट ऑफिस और बायोमेट्रिक उपकरण—से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। शिविर में उपस्थित 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पेंशनरों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सहायक लेखाकार अखिलेश कुमार, वीरेन्द्र बिष्ट, गर्वमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन मुनस्यारी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह दास्पा, लक्ष्मण सिंह पांगती, राज्य आंदोलनकारी लोक बहादुर जंगपांगी सहित अनेक पेंशनर उपस्थित रहे।

