पिथौरागढ़ | सोर समाचार
टैक्सी चालकों द्वारा यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार और जबरन सवारी बैठाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पिथौरागढ़ पुलिस हरकत में आ गई है।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव ने सभी थाना प्रभारियों को जांच व आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सीओ श्री गोविन्द बल्लभ जोशी एवं श्री के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में टैक्सी चालकों के साथ बैठकें की गईं, जहां उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए:
यात्रियों से सम्मानजनक व्यवहार करें
जबरन सवारी न बैठाएं
तय किराए से अधिक वसूली न करें
आज यातायात निरीक्षक श्री अय्यूब अली ने टैक्सी स्टैण्डों का औचक निरीक्षण किया और यात्रियों से फीडबैक लिया।
फिलहाल कोई गंभीर शिकायत सामने नहीं आई, लेकिन भविष्य में अनुचित व्यवहार पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

