पिथौरागढ़ | सोर समाचार
पिथौरागढ़ में चतुर्थ ऑल इंडिया आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 के आयोजन हेतु डॉ. दीपक सैनी, मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। 18 टीमों को आमंत्रण भेजे गए थे, जिनमें से 4 टीमों ने भाग लेने की पुष्टि की।
बैठक में मैदान की मरम्मत एवं समतलीकरण, पुरस्कार वितरण, प्रचार-प्रसार तथा स्मारिका पुस्तक समिति बनाने जैसे निर्णय लिये गए। खेल विभाग ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर और नामी फुटबॉलरों के माध्यम से टूर्नामेंट का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की योजना बनाई है।
प्रतिभाग करने वाली टीमों के नाम 27 अगस्त तक फाइनल किए जाएंगे और सहयोग राशि के लिए संबंधित बैंक से व्यक्तिगत संपर्क कर QR कोड बनाया जाएगा। बैठक में सभी अधिकारियों और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यवाही का समापन किया गया।

