पिथौरागढ़ | सोर समाचार
राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज अपने 516वें दिन भी निरंतर जारी रहा। इस अवसर पर डीडीहाट स्थित गुरु रानी भवन परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पौधारोपण अभियान के 516वें दिन दिनेश गुरुरानी ने अपने पिताजी स्वर्गीय तारादत्त गुरुरानी की स्मृति में अपनी माता लीलावती गुरु रानी के साथ स्मृति पौध लगाया। कार्यक्रम के दौरान लखनऊ से आए गिरीश गुरुरानी एवं ममता गुरुरानी ने भी अभियान से जुड़ते हुए “धरती मां के नाम” एक पौधा रोपित किया।
इस मौके पर गिरीश गुरुरानी ने कहा कि वह स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें इस पर्यावरण संरक्षण अभियान का हिस्सा बनने का अवसर मिला। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की।
कार्यक्रम में लीलावती गुरु रानी, कार्तिकेय गुरु रानी, ममता गुरु रानी सहित परिवारजन उपस्थित रहे।

