पिथौरागढ़ | सोर समाचार
उत्तराखण्ड सरकार द्वारा संचालित “नशा मुक्त उत्तराखण्ड” अभियान के अंतर्गत पिथौरागढ़ जनपद में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना कनालीछीना पुलिस ने एक अहम कदम उठाते हुए ग्राम ख्वातड़ी में अवैध रूप से की जा रही भांग की खेती को नष्ट किया।
थानाध्यक्ष कनालीछीना श्रीमती आरती के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगभग 03 नाली भूमि पर फैली इस भांग की खेती का पता लगाकर मौके पर ही उसे नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में की गई।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि जनपद में किसी भी प्रकार की अवैध मादक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखा जाएगा।
साथ ही, पुलिस द्वारा “मानस नेशनल नार्कोटिक्स हेल्पलाइन पोर्टल 1933” की जानकारी नागरिकों को दी गई और अनुरोध किया गया कि यदि किसी को नशा संबंधित कोई सूचना मिले तो वह तत्काल हेल्पलाइन के माध्यम से साझा करें।

