पिथौरागढ़ | सोर समाचार
कोतवाली पिथौरागढ़ व एएचटीयू टीम ने मंगलवार को नेपाल धारचूला के एक नाबालिग बालक को सुरक्षित रेस्क्यू किया। बालक घर से भागकर पिथौरागढ़ क्षेत्र में घूमता पाया गया।
पुलिस टीम ने परिजनों से संपर्क कर पुष्टि की कि वह घर से लापता था। इसके बाद एएचटीयू टीम और कोतवाली पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन के समक्ष उसकी काउंसलिंग करायी। आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने तक बालक को चाइल्ड हेल्पलाइन की देखरेख में रखा गया है।
पिथौरागढ़ पुलिस ने कहा कि जिले में नाबालिगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और हर बच्चे को समय पर सुरक्षित घर पहुँचाना उनका संकल्प है।

