भारी बारिश से कई मार्ग बंद, पिथौरागढ़ पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Spread The Love

पिथौरागढ़ | सोर समाचार

भारी बारिश और भूस्खलन से जिले में कई मार्ग बाधित हैं।
थल–मुनस्यारी, तवाघाट–गुंजी, मुनस्यारी–मिलम और धारचूला–तवाघाट मार्ग पूरी तरह बंद हैं।
इसके अलावा 19 से अधिक ग्रामीण सड़कें भी प्रभावित हैं।

संबंधित विभाग मार्गों को खोलने में जुटा है।
पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि सफर से पहले सड़क की स्थिति ज़रूर जांच लें और बारिश व भूस्खलन संभावित इलाकों में सतर्क रहें।

आपातकालीन मदद के लिए
📍 आपदा कंट्रोल रूम: 05964-226326 / 8449305857
📍 पुलिस कंट्रोल रूम: 112 / 05964-226651 / 9411112982

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *