पिथौरागढ़ | सोर समाचार
पिथौरागढ़ की संस्कृति की धड़कन — ऐतिहासिक रामलीला — इस साल अपने 129वें मंचन की ओर बढ़ रही है। 6 जुलाई को रामलीला मैदान में श्री रामलीला प्रबंधकारिणी समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता भूपेंद्र सिंह माहरा ने की और मंचन को पहले से भी अधिक भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए कई फैसले लिए गए।
इस बार की रामलीला 22 सितम्बर से शुरू होकर 3 अक्टूबर तक चलेगी, और इसके अभ्यास की शुरुआत 16 जुलाई से कर दी जाएगी। बैठक में शिवराज सिंह अधिकारी, दिलीप वल्दिया, अशोक पाटनी, अमरनाथ बसीम, दिवान सिंह बल्दिया समेत कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।
129 वर्षों की इस परंपरा को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने का संकल्प इस बैठक में फिर दोहराया गया — और अब पिथौरागढ़ एक बार फिर राम की लीला में रंगने को तैयार है।

