भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 27 जुलाई को जारी चेतावनी के अनुसार, उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जिलों में 28 जुलाई को भारी वर्षा, तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। विशेष रूप से जनपद पिथौरागढ़ के लिए यह अलर्ट गंभीर माना गया है।
उक्त मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी पिथौरागढ़, श्री विनोद गोस्वामी द्वारा आदेश जारी कर जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 28 जुलाई 2025 (सोमवार) को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
हालांकि, जिन विद्यालयों को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मतदान केंद्र के रूप में निर्धारित किया गया है, वे विद्यालय केवल मतदान कार्य हेतु खुले रहेंगे।


