पिथौरागढ़ | सोर समाचार
जनपद पिथौरागढ़ पुलिस ने कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को लेकर सख्त रुख अपनाया है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन और मसीओ श्री के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में दो अलग-अलग मामलों में शांति भंग करने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
🔹 डीडीहाट:
पंकज कुमार (GIसी वार्ड निवासी) ने गाली-गलौच और हंगामा किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे शांत करने की कोशिश की, लेकिन और उग्र होने पर उसे धारा 126/135/172 BNS के तहत गिरफ़्तार किया गया।
🔹 जाजरदेवल:
गजेन्द्र सिंह (ग्राम लेलू) ने भी इसी तरह का उत्पात मचाया। उसे भी शांत न होने पर उक्त धाराओं में गिरफ़्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त, जनपद पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान
134 लोगों पर ट्रैफिक नियम उल्लंघन व मिशन मर्यादा के तहत कार्रवाई की है।

