पिथौरागढ़ | सोर समाचार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल में सभी वर्गों के प्रत्याशियों के नामांकन की कवायद शुरू हो चुकी है । ऐसे में बीते दिवस भावना दानू ने मदकोट-मुनस्यारी क्षेत्र से जिला पंचायत पिथौरागढ़ के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के पश्चात विक्रम दानू ने क्षेत्रवासियों से समर्थन की अपील करते हुए कहा — “यह केवल चुनाव नहीं, क्षेत्र के भविष्य को दिशा देने का मौका है। भावना जी को आपका साथ चाहिए, ताकि विकास और सेवा की राह आगे बढ़ सके।”
साथ ही ये भी उल्लेखनीय है कि विक्रम दानू हमेशा से क्षेत्रवासियों के सुख-दुख में सहभागी रहे हैं — चाहे वह कोई संकट हो या सामाजिक सरोकार। अब चुनावी माहौल में सबकी निगाहें जनता के फ़ैसले पर टिकी हैं।