पिथौरागढ़ | सोर समाचार
दीपावली के पावन अवसर पर जाजरदेवल पुलिस ने मानवता और संवेदना की मिसाल पेश की। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के मार्गदर्शन में, थानाध्यक्ष श्री मनोज पांडेय व उनकी पुलिस टीम ने इस बार त्योहार का जश्न कुछ अलग अंदाज़ में मनाया।
थाना टीम ने घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के बच्चों के साथ मिलकर दीपावली उत्सव मनाया। बच्चों के बीच मिष्ठान, उपहार और आवश्यक सामग्री वितरित की गई, जिससे उनके चेहरों पर खुशियों की चमक झिलमिला उठी।
दीयों की रौशनी के बीच जब मासूम चेहरे मुस्कुराए, तो वह दृश्य मानो असली दीपोत्सव की परिभाषा बन गया। इस पहल ने यह संदेश दिया कि पुलिस सिर्फ कानून और व्यवस्था की रखवाली नहीं करती, बल्कि समाज के हर वर्ग की खुशियों में भी सहभागी है।
थानाध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा, “इन बच्चों की मुस्कान ही हमारी असली दीवाली है।”
इस पहल ने न केवल बच्चों के दिलों में खुशियाँ भर दीं, बल्कि समाज में पुलिस की मानवीय छवि को भी और मजबूत किया।

