पिथौरागढ़ | सोर समाचार
दिनांक 6 जून 2025 को मुनस्यारी-मिलम मोटर मार्ग पर हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु हो गई थी और 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। सभी पीड़ित गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं, जिन पर जीवन यापन और इलाज का भारी बोझ आ गया था।
इस दुर्घटना के बाद, 18 जून को उप-जिलाधिकारी मुनस्यारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड, कुमाऊं आयुक्त और जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को ज्ञापन भेजकर प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की गई थी।
अब प्रशासन की ओर से राहत स्वरूप मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये के चेक प्रदान किए गए हैं।
यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विक्रम दानू ने माननीय विधायक हरीश धामी, जिलाधिकारी और उप-जिलाधिकारी मुनस्यारी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मुआवजा मिलने से प्रभावित परिवारों को बड़ी राहत मिली है।

