पिथौरागढ़ | सोर समाचार
न्यू बियर शिबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुलिस लाइन, पिथौरागढ़ के पाँच विद्यार्थियों — सत्यम जोशी, विनीत, सारांश, गौरव और नमन — ने लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड, वृंदावन योजना में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी में प्रतिभाग कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
23 से 29 नवम्बर 2025 तक आयोजित इस राष्ट्रीय शिविर में विभिन्न राज्यों से लगभग 35,000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें विद्यालय के इन विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अनुशासन, प्रतिभा और समर्पण का परिचय देते हुए प्रतिभाग प्रमाणपत्र अर्जित किया।
विद्यालय प्रबंधक एडवोकेट भुवन भाकुनी, प्रधानाचार्या सुश्री ममता मेहता एवं समस्त विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

