पिथौरागढ़ | सोर समाचार
गंगोलीहाट महाविद्यालय में एबीवीपी व छात्रों के दो साल लंबे संघर्ष ने रंग लाया। विधायक फकीर राम टम्टा ने कॉलेज तक सड़क निर्माण शुरू करने व अगले सत्र से एम.ए. कक्षाएँ शुरू करने की घोषणा की। आश्वासन पर छात्रों ने अनशन तोड़ा। हालांकि छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि वादे समय पर पूरे नहीं हुए तो आंदोलन फिर से शुरू होगा।

