बेरीनाग क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण आया है। वरिष्ठ पत्रकार श्री गोविंद भंडारी के पुत्र आयुष भंडारी का चयन प्रथम यूथ राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 28 जून से 1 जुलाई 2025 तक हरिद्वार में आयोजित की जाएगी।
आयुष, पिथौरागढ़ जनपद से इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहले बालक बन गए हैं, जो किसी भी आयु वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी खेलेंगे।
उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। साधना इंटर कॉलेज बेरीनाग, उनके कोच व परिवार को भी इस सफलता का श्रेय दिया जा रहा है।
इस अवसर पर बेरीनाग व्यापार संघ ने उन्हें बधाई दी है और जल्द ही उनके सम्मान में सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है।
संघ के अध्यक्ष ने आयुष को प्रेरणास्रोत बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में बेरीनाग के आयुष का चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

